न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » जयंती » “राज्य स्थापना रजत जयंती पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत बहादराबाद सीएचसी में आशा वर्कर्स का विशेष प्रशिक्षण आयोजित, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर रहा फोकस”

“राज्य स्थापना रजत जयंती पर आईटीसी मिशन सुनहरा कल के तहत बहादराबाद सीएचसी में आशा वर्कर्स का विशेष प्रशिक्षण आयोजित, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर रहा फोकस”

(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद (हरिद्वार), 10 नवम्बर 2025: आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत पीपल टू पीपल हेल्थ फाउंडेशन द्वारा, स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार के सहयोग से, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बहादराबाद में आशा वर्कर्स की एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।यह प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह तथा सीएचसी बहादराबाद की चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरती बहल के मार्गदर्शन व डिस्ट्रिक्ट आशा कॉर्डिनेटर शालिनी जी के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अन्नेकी, औरंगाबाद, सुभाष नगर, सलेमपुर, रावली मेहद्दूद और आत्मालपुर बोंगला क्षेत्रों की लगभग 50 आशा वर्कर्स, साथ ही 6 एएनएम , डॉ आरती बहल जी,आशा फेसिलिटेटर,ब्लॉक आशा कोऑर्डिनेटर एवं बीपीएम श्री अखिलेश जी शामिल हुए।प्रशिक्षण के दौरान मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य पोषण, संस्थागत प्रसव (Institutional Delivery), आशा वर्कर्स की भूमिका एवं जिम्मेदारियाँ, एएनसी (ANC) एवं पीएनसी (PNC) चेकअप, तथा उच्च जोखिम गर्भावस्था (High Risk Pregnancy) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आशा वर्कर्स को नवीनतम स्वास्थ्य जानकारी प्रदान कर उनकी कार्यकुशलता और सामुदायिक सेवा क्षमता को बढ़ाना था, ताकि वे फील्ड में और प्रभावी रूप से कार्य कर सकें।

आशा वर्कर्स और फेसिलिटेटर्स ने कहा कि इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यशालाएँ समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए, जिससे वे समुदाय में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूकता फैला सकें और गर्भावस्था या प्रसव के दौरान किसी भी जटिलता को रोका जा सके।

कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्थागत प्रसव और उच्च जोखिम गर्भावस्था पर जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक प्रसव सुरक्षित रूप से स्वास्थ्य संस्थानों में संपन्न हो सकें।

172 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *