न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » अभियान » “दिल्ली धमाकों के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट! घाटों से हाईवे तक पुलिस का कड़ा पहरा, एसएसपी डोबाल ने संभाली कमान – धार्मिक नगरी बनी सुरक्षा का दुर्ग”

“दिल्ली धमाकों के बाद हरिद्वार में हाई अलर्ट! घाटों से हाईवे तक पुलिस का कड़ा पहरा, एसएसपी डोबाल ने संभाली कमान – धार्मिक नगरी बनी सुरक्षा का दुर्ग”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाकों के बाद हरिद्वार में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं। सोमवार देर रात से ही जिलेभर में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मांसा देवी और चंडी देवी मार्गों सहित सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी है।पुलिस ने प्रमुख प्रवेश मार्गों—कनखल, भीमगौड़ा, पुल जटवाड़ा और बहादराबाद चंडीघाट—पर वाहनों की गहन जांच की। बाइक से लेकर चारपहिया तक सभी वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान कुछ स्थानों पर ट्रैफिक धीमा पड़ा, लेकिन आम लोगों ने पुलिस के साथ पूरा सहयोग किया।खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड में है। जिले के सभी थानों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। हरकी पैड़ी क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि घाटों, मंदिरों और बाजारों में पैदल गश्त बढ़ा दी गई है।

एसएसपी डोबाल ने कहा कि दिल्ली की घटना के बाद किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।हरिद्वार की जनता ने पुलिस की तत्परता पर भरोसा जताया है। लोगों का कहना है कि धार्मिक नगरी होने के कारण यहां हर समय सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहनी चाहिए। गंगा घाटों से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक चौकसी बढ़ने से माहौल में सतर्कता का अहसास साफ दिख रहा है।फिलहाल हरिद्वार पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

271 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *