(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद। ग्राम पंचायत अतमलपुर बौग्ला में प्रधान नीरज चौहान के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत गांव की सड़कों पर फैले गोबर और कूड़े-कचरे को जेसीबी की मदद से हटाया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत के कर्मचारी एवं ग्रामीण भी अभियान में शामिल हुए। प्रधान नीरज चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा साल में दो से तीन बार इस प्रकार का स्वच्छता अभियान चलाया जाता है ताकि गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
प्रधान ने ग्रामीणों से अपील की कि वे सड़क पर कूड़ा या गोबर न फेंकें, क्योंकि इससे न केवल गांव की सुंदरता प्रभावित होती है बल्कि बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि बार-बार समझाने के बाद भी जो लोग सड़क पर कूड़ा या गोबर फैलाते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ ग्राम पंचायत कानूनी कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
प्रधान नीरज चौहान ने कहा कि स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है और गांव को साफ-सुथरा रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब तक हर व्यक्ति स्वयं जिम्मेदारी नहीं लेता, तब तक गांव पूरी तरह स्वच्छ नहीं बन सकता।
ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सब मिलकर अतमलपुर बौग्ला को स्वच्छ और सुंदर गांव बनाने में योगदान दें।




































