न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » कदम » “टीएचडीसी बनी जीवन संजीवनी: बहादराबाद में 50 टीबी मरीजों को गोद लेकर बांटा पोषण आहार, टीबी मुक्त भारत की ओर मजबूत कदम”

“टीएचडीसी बनी जीवन संजीवनी: बहादराबाद में 50 टीबी मरीजों को गोद लेकर बांटा पोषण आहार, टीबी मुक्त भारत की ओर मजबूत कदम”

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। , 25 अक्टूबर 2025। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, ऋषिकेश ने सामाजिक दायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए हरिद्वार जनपद के ब्लॉक बहादराबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार ले रहे 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार किट वितरित की।इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रमेश कुँवर ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सहयोग की मिसाल है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरती बहल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।टीएचडीसी की सीएसआर इकाई सेवा-टीएचडीसी द्वारा वितरित खाद्य किट में आटा, दाल, चावल, तेल एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी। इस पहल का उद्देश्य टीबी रोगियों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करना है, क्योंकि संतुलित आहार टीबी से लड़ाई में अत्यंत सहायक है।कार्यक्रम में एनटीईपी के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि एवं सेवा-टीएचडीसी टीम ने रोगियों को नियमित दवा सेवन और स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया। फील्ड ऑफिसर श्रीमती ज्योत्सना ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी मरीज इलाज के दौरान भोजन या पोषण की कमी न झेले।स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्र में टीएचडीसी द्वारा यह कदम समाज सेवा की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

130 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *