(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर कनखल रविंद्र शाह को लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह रानीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर रावत को कनखल थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान को रानीपुर कोतवाली भेजा गया है।
खड़खड़ी चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को कनखल एसएसआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रोहित कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है, जबकि यहां से ब्रह्मदत्त बिजल्वाण को भगवानपुर भेजा गया है।
कुछ दिन पूर्व लखनौता चौकी प्रभारी बने पुनीत दसौनी को भी वापस भगवानपुर थाना भेजा गया है। इसके अलावा, कनखल थाने में तैनात उपनिरीक्षक मनदीप सिंह को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि यह कार्रवाई विभागीय अनुशासन और कार्यप्रणाली में सुधार के उद्देश्य से की गई है।




































