न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » अभियान » एसएसपी के निर्देश पर गंगनहर पुलिस की जागरूकता की गूंज! प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भण्डारी ने रसूलपुर में भरी हुंकार — “ड्रग्स मुक्त देवभूमि हमारा संकल्प, साइबर अपराध से सुरक्षित समाज हमारा लक्ष्य”

एसएसपी के निर्देश पर गंगनहर पुलिस की जागरूकता की गूंज! प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भण्डारी ने रसूलपुर में भरी हुंकार — “ड्रग्स मुक्त देवभूमि हमारा संकल्प, साइबर अपराध से सुरक्षित समाज हमारा लक्ष्य”

(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान और साइबर जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोतवाली गंगनहर पुलिस ने ग्राम रसूलपुर में जनजागरूकता बैठक आयोजित की। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भण्डारी ने ग्रामवासियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रग्स का सेवन व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है, साथ ही परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।प्रभारी निरीक्षक भण्डारी ने ग्रामीणों से नशा उन्मूलन के लिए सक्रिय जनसहयोग की अपील की और कहा कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।बैठक में उन्होंने साइबर अपराध के बढ़ते खतरे पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, बैंक जानकारी चुराने जैसे अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है। किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई।कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए नशा मुक्ति और साइबर सुरक्षा के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। यह पहल क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई

162 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *