(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर में आयोजित उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग 2025 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यमंत्री ने विजेता टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति की सराहना की।मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों में हार-जीत सामान्य बात है, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही होता है
जो हार से सीखकर और मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के शरीर, मन और चरित्र को मजबूत करते हैं तथा अनुशासन, टीमवर्क और संघर्ष की भावना सिखाते हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ जैसे अभियानों से देश में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने की बात कही।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड न केवल पुरुष क्रिकेट बल्कि महिला क्रिकेट को भी सशक्त बना रहा है। महिला खिलाड़ियों की चार टीमों के शानदार प्रदर्शन की उन्होंने सराहना की और कहा कि यह पहल राज्य के खेल भविष्य के लिए प्रेरणादायक है।
उन्होंने राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत और नंदनी कश्यप जैसी खिलाड़ियों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन उत्तराखण्ड को “देवभूमि” के साथ “खेलभूमि” के रूप में स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही “स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान” लागू होगा, जिसके तहत आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। साथ ही नई खेल नीति के अंतर्गत खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी, खेल किट योजना, उदीयमान खिलाड़ी योजना और 4% क्षैतिज आरक्षण जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।
समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक उमेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।




































