(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: कनखल क्षेत्र के मिश्रा गार्डन में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला से दिनदहाड़े चेन लूट ली गई। जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय सीमा भारद्वाज अपने घर के बाहर खड़ी थीं,
तभी दो अज्ञात युवक पता पूछने के बहाने उनके पास पहुंचे। बातचीत के दौरान एक युवक ने अचानक गले पर झपट्टा मारा और उनकी सोने की चेन तोड़कर भाग निकला।
महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।घटना की सूचना मिलते ही कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में तुरंत नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू किया है।
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीमों को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की वारदात करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले शिवलोक कॉलोनी में भी इसी तरह की चेन लूट की घटना सामने आई थी, जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।



































