न्यूज़ फ्लैश
बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस”
Home » प्रदर्शन » शिवालिक नगर में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश रैली, पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

शिवालिक नगर में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश रैली, पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के शिवालिक नगर में कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 28 हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस रैली में हाथों में मोमबत्तियाँ और बैनर लिए सैकड़ों लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद की।प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस नेता राजबीर चौहान, महेश प्रताप राणा, समाजसेवी रविराज चौहान, जयवीर त्यागी, दुर्गेश शर्मा और विपिन चौहान ने किया।

सभी ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और कठोर कार्रवाई की मांग की।राजबीर चौहान ने कहा, “पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

निर्दोष पर्यटकों की हत्या मानवता पर हमला है, और ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।”रविराज चौहान और जयवीर त्यागी ने भी केंद्र सरकार से आतंकवादियों और उन्हें समर्थन देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की। उन्होंने कहा कि “भारत में आतंक फैलाने की किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।”कांग्रेस नेता महे

श प्रताप राणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश इस तरह के नरसंहार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सरकार से इस घटना की गहन जांच और दोषियों को कठोर सज़ा देने की मांग की।

इस विरोध प्रदर्शन में दीपक नगर, नीरज गुप्ता, मोहन राणा, बलराज चौधरी, बिपिन झा, पुष्पेन्द्र सिंह, सतवीर सिंह, शुगर सिंह यादव, संजीव कुमार, सतीश चौहान, एडवोकेट आशुतोष, शिवम सिंह, पंकज शर्मा, सतपाल सिंह, अमरदीप चौधरी, कपिल चौहान, प्रवीण पांडेय, सत्यम जसवाल, सोनू चौहान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।

212 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”