न्यूज़ फ्लैश
Home » चेतावनी » पाकिस्तान को संदेश: ‘आक्रमण’ युद्धाभ्यास से भारतीय वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन

पाकिस्तान को संदेश: ‘आक्रमण’ युद्धाभ्यास से भारतीय वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन

(शहजाद अली हरिद्वार)भारतीय वायुसेना ने ‘आक्रमण’ नामक बड़े स्तर का युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है, जो हालिया आतंकी हमलों के बाद रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। इस अभ्यास में राफेल, सुखोई-30 और मिराज-2000 जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शामिल हैं। दो राफेल स्क्वाड्रन – अंबाला और हाशिमारा से उड़ान भर रही हैं, जो भारत की वायु ताकत की सबसे मजबूत कड़ी मानी जाती हैं। यह अभ्यास न सिर्फ वायुसेना की तैयारियों को परखने का जरिया है, बल्कि इससे पाकिस्तान को यह संदेश भी जाता है कि भारत हर स्थिति का जवाब देने को तैयार है। युद्धाभ्यास के दौरान एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड मिशन की भी प्रैक्टिस की जा रही है। जानकारों का मानना है कि यह अभ्यास आने वाले दिनों में भारत की रणनीतिक दिशा को भी तय करेगा।

 

 

162 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!