न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » निर्देश » “हरिद्वार में अवैध खनन पर जिलाधिकारी का हल्ला-बोल – मयूर दीक्षित ने भंडारण व परिवहन माफियाओं को दी चेतावनी, कहा अब होगी सख्त कार्रवाई, गेट से बाहर एक दाना भी निकला तो होगी कड़ी सज़ा!”

“हरिद्वार में अवैध खनन पर जिलाधिकारी का हल्ला-बोल – मयूर दीक्षित ने भंडारण व परिवहन माफियाओं को दी चेतावनी, कहा अब होगी सख्त कार्रवाई, गेट से बाहर एक दाना भी निकला तो होगी कड़ी सज़ा!”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में गुरुवार के जिला अवैध खनन निरोधक दल के बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन के विरुद्ध सख्ती से कारवाई करने के लिए रणनीतिक रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समय से सीमांकन कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स अवैध खनन के विरुद्ध सख्ती से नियमित कार्यवाही करे।उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर भी प्रभावी कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी स्तर से पुलिस, राजस्व, खनन तथा वन विभाग के कार्मिकों की संयुक्त टीम गठित की जाए तथा तहसील स्तर पर मासिक बैठकें आयोजित की जाए। उन्होंने पूर्व में गठित पुलिस टास्क फोर्स को भी अधिक सक्रिय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि उप खनिज की निकासी निर्धारित गेट्स से ही की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शुरुआत से ही अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के विरुद्ध सख्ती से की जाए। उन्होंने अवैध खनन व भंडारण के लम्बित मामलों के निस्तारण के लिए नोटिस जारी कर नियमानुसार तत्काल कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए साथ ही परिवहन विभाग को खनन क्षेत्रों में ओवरलोडिंग डंपर एवं ट्राली पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी जिला खान अधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए समय-समय पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद सेठ,डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध,श्रीगंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, एचआरडीए मनीष सिंह,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, खनन अधिकारी मोहम्मद कासिम रज़ा, सीओ एसपी बलूनी, एआरटीओ नेहा झा,डीसीएम रोहित सैनी आदि अधिकारी उपस्थित थे।

213 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *