न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » लोकार्पण » “आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संग हरिद्वार में त्रिवेंद्र सिंह रावत का धमाका – तीन विद्यालय भवनों का लोकार्पण, स्वच्छता-शिक्षा व वृक्षारोपण संग उत्सव में उमड़ा जनसैलाब”

“आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संग हरिद्वार में त्रिवेंद्र सिंह रावत का धमाका – तीन विद्यालय भवनों का लोकार्पण, स्वच्छता-शिक्षा व वृक्षारोपण संग उत्सव में उमड़ा जनसैलाब”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार में 22 सितम्बर 2025 को एक भव्य आयोजन हुआ। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवोदय नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में नवोदय नगर, अन्यकी और दादूपुर गोविंदपुर के तीन विद्यालय भवनों का लोकार्पण एक साथ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर ने शिक्षा और स्वच्छता अभियान को नई दिशा प्रदान की।मुख्य प्रायोजक और सहयोगी संस्थाएँकार्यक्रम का मुख्य प्रायोजक आईटीसी मिशन सुनहरा कल रहा, जिसने विद्यालयों के सुंदरीकरण, शैक्षिक पेंटिंग्स, दिव्यांग अनुकूल शौचालय, बालक-बालिका पृथक शौचालय तथा आधारभूत संरचना सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सहयोगी संस्था श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम एवं अन्य साझेदार संस्थाओं—लोक मित्र, बंधन इन्फोसिस और इन्फोटेक—ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।मुख्य अतिथि का उद्बोधनसमारोह के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे, जिन्होंने विद्यालय भवनों का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में उन्होंने आईटीसी मिशन सुनहरा कल की पहलों की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वदेशी दृष्टि तथा कॉरपोरेट जगत को सीएसआर फंड के माध्यम से शिक्षा व ग्रामीण विकास से जोड़ने की प्रेरणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान देश को नई दिशा दे रहा है और हालिया जीएसटी कटौती से आम जनता को राहत प्राप्त हुई है।वृक्षारोपण और संदेशरावत जी ने “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने स्वदेशी अपनाने और नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएँ भी दीं। रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने भी विद्यालय सुधार और मंदिरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में आईटीसी के योगदान की प्रशंसा की।सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ व उपस्थितिसमारोह का विशेष आकर्षण विद्यालय के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और भुवनेश्वरी महिला आश्रम की स्वच्छता गीत प्रस्तुति रही। इस अवसर पर आईटीसी के एचआर प्रमुख श्री पमीश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. राठौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री के.एन. तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री आशु चौधरी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।स्वच्छता शपथ और निष्कर्षकार्यक्रम के समापन पर डॉ. पंत ने सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई। यह आयोजन हरिद्वार क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा शैक्षिक व सामुदायिक समारोह सिद्ध हुआ, जिसने शिक्षा, स्वच्छता, सामुदायिक सहभागिता और स्वदेशी संकल्प को एक साझा मंच प्रदान किया।

313 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *