न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » प्रदर्शन » हरिद्वार के शिक्षकों का दमदार प्रदर्शन: हजारों की भीड़ के साथ देहरादून में गरजा “सीधी भर्ती रद्द करो – पदोन्नति बहाल करो” का नारा!

हरिद्वार के शिक्षकों का दमदार प्रदर्शन: हजारों की भीड़ के साथ देहरादून में गरजा “सीधी भर्ती रद्द करो – पदोन्नति बहाल करो” का नारा!

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। आज राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हरिद्वार शिक्षकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद भी दूरस्थ जनपदों से भारी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेड ग्राउंड देहरादून पहुंचे । सभी शिक्षकों शिक्षिकाएं सीधी भर्ती निरस्त करो स्थानांतरण करो पदोन्नति बहाल करो के नारो के साथ मुख्यमंत्री आवास की और कुच किया ।

शिक्षकों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि जब तक मांगे नहीं मांगी जाती आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा ।राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि सीधी भर्ती शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात है दूरस्थ शिक्षकों का स्थानांतरण ना होना पीड़ा का विषय है विगत 8-10 सालों से शिक्षकों की पदोन्नति या ना होना बहुत ही दुखद है हजारों की संख्या में शिक्षक एक ही पद से सेवानिवृत हो गए हैं। हजारों की संख्या में सेवानिवृत होने को तैयार है अतः जब तक सरकार द्वारा सारी मांगे नहीं मानी जाती आंदोलन वापस लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता आज के कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के महामंत्री रमेश पैन्यूली गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल गढ़वाल मंडल मंत्री हेमंत पैन्यूली कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष डॉक्टर गोकुल सिंह मार्तोलिया कुमाऊं मंडल महामंत्री रविशंकर गुसाई एवं विभिन्न जनपदों से हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया गया। जनपद हरिद्वार से अध्यक्ष लोकेश कुमार उपाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा महामंत्री विवेक सैनी, मंजू कक्कड़ , सदाशिव भास्कर , सुखदेव सैनी, सतेंद्र कुमार, उमेश कुमार सिंह, कुलदीप सैनी सहित सैकड़ो की संख्या में हरिद्वार से शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया ।

 

95 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *