(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने मायापुर स्थित भवन में बैठक कर उत्तराखंड आपदा राहत हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 1200 करोड़ रुपये की राशि को बेहद नाकाफी बताते हुए कड़ी आलोचना की।
बैठक में जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग व मुरली मनोहर ने कहा कि मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर रही है, जबकि उत्तराखंड में आई भीषण आपदा पर संवेदनहीन रवैया अपनाया गया है। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान व मनोज सैनी ने कहा कि हजारों लोग जीवन संघर्ष कर रहे हैं, पर सरकार उनकी पीड़ा से अनभिज्ञ है। पार्षद हिमांशु गुप्ता व सोहित सेठी ने 1200 करोड़ की राहत राशि को पीड़ितों का मजाक करार दिया, वहीं पार्षद विवेक भूषण विक्की व पुनीत कुमार ने मांग की कि केंद्र सरकार तुरंत 20 हजार करोड़ जारी करे। पार्षद नौमान अंसारी व अकरम अंसारी ने कहा कि भाजपा सरकार पीड़ितों के जख्म पर नमक छिड़क रही है। बैठक में कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।




































