न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » कार्यवाही » कप्तान तृप्ति भट्ट के डंडे का कमाल! जीआरपी हरिद्वार ने फरार पोक्सो आरोपी और मोबाइल चोर को चटखारेदार अंदाज़ में ठोककर भेजा जेल

कप्तान तृप्ति भट्ट के डंडे का कमाल! जीआरपी हरिद्वार ने फरार पोक्सो आरोपी और मोबाइल चोर को चटखारेदार अंदाज़ में ठोककर भेजा जेल

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। एएसपी अरुणा भारती और सीओ स्वप्निल मुयाल के पर्यवेक्षण में काम कर रही टीम ने एक महीने से फरार चल रहे पोक्सो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा, वहीं एक मोबाइल चोर को यात्री द्वारा रंगे हाथ पकड़वाकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।प्रकरण प्रथम: जून 2025 में थाना जीआरपी हरिद्वार पर दर्ज मुकदमा संख्या 51/25 में नामजद अभियुक्त रावेन्द्र कुमार (उम्र 19 वर्ष, निवासी कौशांबी, उत्तर प्रदेश) लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हर बार स्थान बदलता रहा, लेकिन थाना प्रभारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 8 सितंबर 2025 को हरिद्वार से अभियुक्त को दबोच लिया। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

प्रकरण द्वितीय: 9 सितंबर 2025 को रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर मेरठ निवासी यात्री अमरदीप का मोबाइल चोरी करते समय आरोपी सोनू (निवासी उधम सिंह नगर) रंगे हाथ पकड़ा गया। यात्री ने मौके पर आरोपी को दबोचकर थाने सौंपा। तलाशी में चोरी किया गया रियलमी मोबाइल तथा एक अन्य सैमसंग मोबाइल बरामद हुआ। इस पर मुकदमा अपराध संख्या 86/25 पंजीकृत करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया।

जीआरपी हरिद्वार की इन कार्रवाइयों से यात्रियों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है और अपराधियों को कड़ा संदेश गया है कि कानून से बच पाना आसान नहीं।

197 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *