(शहजाद अली हरिद्वार) देहरादून।मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गोदावरी थापली के नेतृत्व में हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत पर चंद्रोटी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य गोविंद सिंह पुंडीर एवं सहसपुर ब्लॉक क्षेत्र पंचायत सदस्य अशोक खंडूरी ने कांग्रेस नेता श्री धस्माना से उनके कार्यालय में मुलाकात कर धन्यवाद एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास कांग्रेस की नीतियों और नेतृत्व पर है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की सीटों पर मिली जीत संगठन की एकजुटता और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। इस मौके पर श्री धस्माना ने सभी विजयी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर जनहित के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अभी से जुट जाएं और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें।




































