(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।हरिद्वार जनपद के अहमदपुर ग्रंट-रोहालकी किशनपुर के बीच स्थित खेतों में सोमवार सुबह गुलदार का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
खेतों की ओर गए किसानों ने जब मृत गुलदार को देखा तो तत्काल इसकी सूचना ग्रामवासियों और वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
फिलहाल गुलदार की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्र में गुलदार की मौजूदगी पहले से ही ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी,
ऐसे में उसकी मौत की खबर से तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि गुलदार की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या किसी अन्य वजह से। घटना से क्षेत्र में दहशत और वन्यजीव सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।




































