न्यूज़ फ्लैश
“लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प”
Home » कार्यक्रम » ग्राम झाबरी में जन संवाद कार्यक्रम, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

ग्राम झाबरी में जन संवाद कार्यक्रम, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

(शहजाद अली हरिद्वार)पथरी। ग्राम झाबरी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं और पुल निर्माण जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

इस दौरान भगतनपुर व आबिदपुर के ग्राम प्रधान सतीश, प्रमुख आशा नेगी, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश, दीपक सैनी, महावीर, दीपक रावत, बलवंत सिंह पंवार समेत कई जनप्रतिनिधियों ने पथरी से बहादराबाद को जोड़ने वाले सुकरासा नदी पर पुल निर्माण की मांग की। वहीं ग्रामीणों बबलू राणा, धर्मवीर, सुंदर कश्यप, मुबारिक आदि ने बिजली के खंभे, सड़क और जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकियों के निर्माण को जल्द पूरा कराने की मांग रखी।

महिलाओं और अन्य ग्रामीणों ने गांवों में जनसंपर्क मार्गों के निर्माण और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की जरूरत बताई। सभी समस्याएं सुनने के बाद पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं। वे स्वयं इन मांगों को सरकार के समक्ष रखकर समाधान का प्रयास करेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की योजनाएं जैसे अटल आयुष्मान योजना, गेहूं क्रय केंद्र, और जल जीवन मिशन लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

153 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *