(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी महाराज एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी रविंद्रपुरी जी महाराज ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर धर्म, संस्कृति और राज्य की आध्यात्मिक उन्नति से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के रूप में पूरे विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है,
यहां की आध्यात्मिक विरासत और सांस्कृतिक धरोहर राज्य की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने संत समाज के मार्गदर्शन को समाज और प्रदेश की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण बताया। स्वामी कैलाशानन्द गिरि एवं स्वामी रविंद्रपुरी महाराज ने भी राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए धार्मिक पर्यटन, तीर्थस्थलों के संरक्षण और सनातन संस्कृति के संवर्धन से संबंधित सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार धर्म और अध्यात्म से जुड़े सभी सकारात्मक प्रयासों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाएगी।




































