न्यूज़ फ्लैश
“ड्रग्स फ्री उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने दिए कड़े निर्देश, सीमाओं पर बढ़ेगी चौकसी – दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई” हरिद्वार पुलिस की अभिभावकों से अपील: बच्चों की सुरक्षा के लिए करें स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर से नियमित बातचीत, सतर्कता ही सुरक्षित भविष्य की गारंटी “थराली को मिलेगा धराली जैसा विशेष राहत पैकेज, सीएम धामी ने आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए दिए युद्धस्तर पर कार्रवाई के निर्देश” पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय” “हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी कन्हैया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद” “चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स को शिक्षक भर्ती में मान्यता देने की उठी मांग, शिक्षा मंत्री ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश”
Home » कार्यवाही » “दीपक रावत हत्याकांड का खुलासा: हरिद्वार पुलिस ने दिखाई दबंग कार्रवाई, गाजियाबाद में दबिश देकर ₹25,000 के ईनामी शातिर हत्यारोपी सोनू को धर दबोचा, प्रेमिका और साथी पहले ही सलाखों के पीछे”

“दीपक रावत हत्याकांड का खुलासा: हरिद्वार पुलिस ने दिखाई दबंग कार्रवाई, गाजियाबाद में दबिश देकर ₹25,000 के ईनामी शातिर हत्यारोपी सोनू को धर दबोचा, प्रेमिका और साथी पहले ही सलाखों के पीछे”

(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की हरिद्वार पुलिस ने दीपक रावत हत्याकांड में वांछित आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी सोनू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़, जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश) पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।

मामले में मृतक की प्रेमिका व उसके एक साथी को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि मुख्य आरोपी सोनू फरार चल रहा था। आरोपी की तलाश में कोतवाली गंगनहर पुलिस लगातार अन्य राज्यों में दबिश दे रही थी। लंबे समय से चल रही इस सघन तलाश के बाद 22 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने मुरादनगर (गाजियाबाद) स्थित भागीरथी रेगुलेटर फुल, पुलिस कमिश्नर गेट क्षेत्र से आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी की उम्र 25 वर्ष है और उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 360/2025 धारा 140/103(1)/238/61(2) BNS, कोतवाली गंगनहर में दर्ज है। पुलिस की इस सफलता से न केवल फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हुई बल्कि हत्याकांड के मुकदमे में बड़ी प्रगति भी हुई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में SHO गंगनहर आर.के. सकलानी, SSI अजय शाह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, महिला हेड कांस्टेबल बबीता, कांस्टेबल अर्जुन चौहान, प्रभाकर थपलियाल और अमित सोलंकी शामिल रहे। पुलिस टीम की इस कार्यवाही की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना की गई है

225 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय”