(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने आज गैरसैंण स्थित विधान सभा भवन भराड़ीसैंण में आयोजित भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी श्री दुश्यंत कुमार गौतम और प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजय कुमार भी मौजूद रहे।
आगामी विधानसभा सत्र की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करते हुए बैठक में मंत्रियों एवं विधायकों ने विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के विकास को नई दिशा दे रही है
और आने वाले सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा।
बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने एकजुटता के साथ सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
यह बैठक प्रदेश की राजनीति और विकास यात्रा के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।
