(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हाईवे पर ट्रक-बाइक टक्कर, दंपत्ति की मौके पर मौतहरिद्वार के बहादराबाद हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया।ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार पति दीपक और पत्नी कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची।
मृतक दंपत्ति मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के गाँव सादपुर रोहाना कला के निवासी थे और फिलहाल ज्वालापुर लाल मंदिर के पास बने अपने निजी मकान में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय दंपत्ति किसी काम से रुड़की जा रहे थे।
बहादराबाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
1,036 Views
