न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » उम्मीदवार » “मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, अब दिल्ली की सियासत में मचने वाला है धमाल” 21 अगस्त को करेंगे नामांकन

“मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक: महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, अब दिल्ली की सियासत में मचने वाला है धमाल” 21 अगस्त को करेंगे नामांकन

(शहजाद अली हरिद्वार)महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। रविवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम पर सहमति बनी। बैठक के बाद जे.पी. नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक घोषणा की। राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे, इस अवसर पर एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। उन्होंने आरएसएस और जनसंघ से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। संगठन में उनकी अहम भूमिका रही और 2003 से 2006 तक वे तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष रहे। प्रशासनिक जिम्मेदारियों में भी उनका लंबा अनुभव रहा है। वे 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे। इसके अलावा मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला। मार्च से अगस्त 2024 तक उन्हें पुदुच्चेरी का उपराज्यपाल (अतिरिक्त प्रभार) बनाया गया। 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। राधाकृष्णन को संगठन और प्रशासन दोनों में दक्ष माना जाता है और अब उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में वे राष्ट्रीय राजनीति में और अहम भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहे हैं।

 

138 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”