(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 15 अगस्त 2025 — आजादी के 79वें अमृत महोत्सव का पर्व हरिद्वार पुलिस ने पूरे उत्साह, सम्मान और देशभक्ति के साथ मनाया। सुबह से ही पुलिस लाइन और जिले के विभिन्न थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने, देशभक्ति गीतों और शौर्यगाथाओं के साथ माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।
मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन हरिद्वार के क्वार्टर गार्ड में आयोजित हुआ, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई कि वे देश की अखंडता, सुरक्षा और जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
देशभक्ति के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश
एसएसपी डोबाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हमें न केवल देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद दिलाता है, बल्कि यह हमें यह भी प्रेरित करता है कि हम समाज और प्रकृति के लिए भी योगदान दें। इसी क्रम में उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत वृक्षारोपण किया और सभी जवानों से अपील की कि वे अपने आसपास कम से कम एक फलदार या छायादार वृक्ष अवश्य लगाएं।
उन्होंने कहा, “जिस तरह हम अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हैं, उसी तरह हमें धरती मां के पर्यावरण की रक्षा भी करनी होगी।”
झंडारोहण का जोश पूरे जिले में
एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में झंडारोहण किया। जिले के सभी थानों और पुलिस कार्यालयों में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जवानों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी, देशभक्ति गीत गाए और मिठाई वितरण कर उत्सव का आनंद लिया।
16 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान
इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट सेवाओं और विशेष कार्यों के लिए 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्य और पुलिस मुख्यालय स्तर से सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (सेवा के आधार पर)
- निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक (विशिष्ट कार्य के लिए)
- एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल
- उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत
- पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क – गोल्ड (सेवा के आधार पर)
- आरक्षी गिरीश चन्द्र सती
- मुख्य आरक्षी फिरोज खान
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क – गोल्ड (विशिष्ट कार्य हेतु)
- एसपी सिटी पंकज गैरोला
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क – सिल्वर (सेवा के आधार पर)
- निरीक्षक सीपीयू हितेश कुमार
पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क – सिल्वर (विशिष्ट कार्य हेतु)
- एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेंद्र मेहरा
- सीओ मंगलौर विवेक कुमार
- सीओ लक्सर नताशा सिंह
- मुख्य आरक्षी विजय राणा
- अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा, सीपीयू हरिद्वार
- मुख्य आरक्षी कृपाराम चौहान, सीपीयू हरिद्वार
- मुख्य आरक्षी गीतम सिंह
- आरक्षी राकेश राणा
खेल जगत में पुलिस की उपलब्धि
38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक हासिल कर हरिद्वार पुलिस का मान बढ़ाने वाले मुख्य आरक्षी वीरेंद्र सिंह को भी पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क – गोल्ड से सम्मानित किया गया।
पीएमएस के बच्चों का बैंड बना आकर्षण का केंद्र
समारोह में पीएमएस के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया बैंड प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों ने देशभक्ति धुनों के साथ माहौल को भावनाओं से भर दिया। जवानों और उपस्थित नागरिकों ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की।
जनसेवा का संकल्प
एसएसपी डोबाल ने पुलिसकर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमें याद दिलाता है कि हमारे कंधों पर समाज और राष्ट्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन में सुरक्षा और विश्वास का माहौल बनाना भी है।”
हरिद्वार पुलिस की एकता और देशभक्ति का उदाहरण
इस बार का स्वतंत्रता दिवस हरिद्वार पुलिस के लिए सम्मान और संकल्प का संगम बनकर आया। जहां एक ओर जवानों ने शौर्य और सेवा के लिए सम्मान प्राप्त किया, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा का संदेश भी दिया गया। पूरे दिन का माहौल देशभक्ति, सम्मान और उत्साह से भरा रहा।निष्कर्षतः, 79वां स्वतंत्रता दिवस हरिद्वार में केवल झंडारोहण और मिठाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पुलिस बल के समर्पण, सेवा, सम्मान और समाज व पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के संदेश के साथ इतिहास में दर्ज हो गया।
