(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार कोतवाली नगर पुलिस ने आज 13 अगस्त को बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के पास औचक छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे कर राहगीरों को लुभाने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में की गई।पुलिस को स्थानीय व्यापारियों और यात्रियों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ महिलाएं बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन के आसपास अश्लील इशारे कर लोगों को परेशान कर रही हैं।
इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर चार महिलाओं—जो बिजनौर (उत्तर प्रदेश), सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), पानीपत (हरियाणा) और रोशनाबाद (हरिद्वार) की निवासी हैं—को मौके से पकड़ा। इनके खिलाफ कोतवाली हरिद्वार में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की इस सख्त कार्यवाही का स्थानीय व्यापारियों, यात्रियों और आमजन ने स्वागत करते हुए ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने की मांग की। हरिद्वार पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि धर्मनगरी के माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और जिस्मफरोशी जैसे अवैध कार्यों से मुनाफा कमाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
