(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी सर्किल में तैनात चर्चित सीओ अनुज चौधरी को पदोन्नति देकर एएसपी बनाया गया है।
प्रमोशन का आदेश जारी होने के बाद जिले के अधिकारियों और उनके सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर एसपी केके बिश्नोई और एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें अशोक स्तंभ लगाकर सम्मानित किया। अनुज चौधरी 2012 में स्पोर्ट्स कोटे से पीपीएस अधिकारी के रूप में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता से बेहतर तालमेल के लिए विशेष पहचान बनाई। प्रमोशन के बाद अब वे एएसपी पद की नई जिम्मेदारियां संभालेंगे, जिससे जिले में पुलिस व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
205 Views
