(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तरकाशी जिले में हर्षिल-धराली आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक जानकारी फैलाने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। फेसबुक पेज Pahadi UK 10 uki पर “उत्तरकाशी आपदा में 700 लोगों की भावपूर्ण श्रद्धांजलि” शीर्षक से असत्य व आधारहीन पोस्ट डालकर अफवाह फैलाने के आरोप में अज्ञात यूजर के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 353(1) BNS व धारा 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। एसपी उत्तरकाशी, सरिता डोबाल ने जनता से अपील की कि किसी भी सूचना पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता अधिकृत स्रोतों से अवश्य जांचें और अफवाह फैलाने से बचें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फेक जानकारी प्रसारित कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जिन्हें चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस-प्रशासन सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रख रहा है।
130 Views
