(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो (DEB) के प्रमुख डॉ. मधुकर मूर्ती वावरे से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रो. लोहनी ने विश्वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों, नवाचारों और दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय राज्य के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों तक उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर प्रो. लोहनी ने विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई प्रचार-प्रसार सामग्री भी डॉ. वावरे को सौंपी, जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों और कार्यक्रमों की जानकारी शामिल थी। उन्होंने दूरस्थ शिक्षा के प्रचार-प्रसार में यूजीसी और DEB के सहयोग की सराहना की तथा उम्मीद जताई कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय को इसी प्रकार मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहेगा, जिससे राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार के लक्ष्य को साकार किया जा सके।
