(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून: “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत देहरादून पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। विकासनगर क्षेत्र के ढालीपुर पुल के पास चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 31.440 किलोग्राम अवैध डोडा पाउडर बरामद हुआ। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग ₹2 लाख बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस सतर्कता के साथ लगातार अभियान चला रही है।
देहरादून पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और किसी भी हालत में नशा तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता से भी अपील की गई है कि नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
