(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: बीते दिनों भारी वर्षा के चलते मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र से गिरे बोल्डरों के कारण भीमगोड़ा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था। इसी संदर्भ में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बुधवार को भीमगोड़ा पहुंचकर प्राचीन सिद्धपीठ डाट महाकाली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर हो रहे मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे विभाग, सिंचाई विभाग, लोनिवि, आपदा प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों को मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बोल्डरों को हटाने के दौरान सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए,
जिससे कोई जनहानि न हो और कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि रेलवे ट्रैक को शीघ्रातिशीघ्र सुचारू करने हेतु समन्वय स्थापित कर युद्धस्तर पर कार्य करें।
एस.एस.पी. प्रमेंद्र डोबाल ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए पुलिस बल को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए ताकि आमजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।प्रशासन की तत्परता से उम्मीद है कि शीघ्र ही ट्रैक से बोल्डर हटाकर रेल यातायात पुनः चालू किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी।
