न्यूज़ फ्लैश
काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस” “रुड़की नगर निगम में बवाल: पार्षद के देवर की अभद्रता से भड़के कर्मचारी, हड़ताल पर उतरे, शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी” छात्रवृत्ति पंजीकरण में ढिलाई पर सीडीओ आकांक्षा कोण्डे का बड़ा एक्शन – शिक्षा व समाज कल्याण अधिकारियों की क्लास, बोलीं- कोई भी छात्र हक से वंचित नहीं रहेगा! ✨ खेलड़ी ग्राम सभा में बैंकिंग महाकुंभ – मंत्री से लेकर RBI और PNB अफसर तक, गाँव-गाँव पहुँच रही Re-KYC और सोशल सिक्योरिटी योजनाओं की सौगात ✨
Home » निरीक्षण » हरिद्वार डीएम और एसएसपी ने भीमगोड़ा स्थित डाट महाकाली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बोल्डर हटाने के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को सुरक्षा के साथ ट्रैक शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश

हरिद्वार डीएम और एसएसपी ने भीमगोड़ा स्थित डाट महाकाली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बोल्डर हटाने के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को सुरक्षा के साथ ट्रैक शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: बीते दिनों भारी वर्षा के चलते मनसा देवी पहाड़ी क्षेत्र से गिरे बोल्डरों के कारण भीमगोड़ा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक बाधित हो गया था। इसी संदर्भ में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बुधवार को भीमगोड़ा पहुंचकर प्राचीन सिद्धपीठ डाट महाकाली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर हो रहे मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे विभाग, सिंचाई विभाग, लोनिवि, आपदा प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीमों को मौके पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि बोल्डरों को हटाने के दौरान सभी सुरक्षात्मक उपायों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए, जिससे कोई जनहानि न हो और कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि रेलवे ट्रैक को शीघ्रातिशीघ्र सुचारू करने हेतु समन्वय स्थापित कर युद्धस्तर पर कार्य करें।

एस.एस.पी. प्रमेंद्र डोबाल ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए पुलिस बल को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए ताकि आमजन की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।प्रशासन की तत्परता से उम्मीद है कि शीघ्र ही ट्रैक से बोल्डर हटाकर रेल यातायात पुनः चालू किया जा सकेगा, जिससे यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी।

 

239 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *