(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 5 अगस्त 2025 – रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने पुलिस कार्यालय रोशनाबाद पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को राखी बांधी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। बहनों ने राखी बांधते हुए पुलिस द्वारा समाज में शांति और सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस दौरान एसएसपी डोबाल ने सभी बहनों का धन्यवाद करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस हर परिस्थिति में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इसी निष्ठा से कार्य करती रहेगी।
ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने पुलिस की सतर्कता, महिला हेल्पलाइन की सक्रियता और जागरूकता अभियानों के लिए प्रशंसा व्यक्त की। कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें भाई–बहन के पवित्र रिश्ते और समाज सेवा की भावना का सुंदर संगम देखने को मिला।
