(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के करीब पहुंच गया है। मंगलवार सुबह 6:00 बजे गंगा का जलस्तर 293.00 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर के बराबर है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित लगातार जल स्तर, बारिश और जलभराव की जानकारी विभिन्न माध्यमों से ले रहे हैं।
जिलाधिकारी ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों को फील्ड में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही स्थापित बाढ़ चौकियों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए गए हैं।
प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे नदियों के पास न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें।
प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
292 Views
