(शहजाद अली हरिद्वार)रानीपुर। मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड़ द्वारा जारी “ऑपरेशन कालनेमी” अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिडकुल हरिद्वार के कुशल नेत्तृव में कोतवाली सिडकुल हरिद्वार द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग 05 बहरुपी बाबा जो बाबाओं के भेष मे तन्त्र-मन्त्र, जादू -टोना आदि की कलाओं को दिखाकर स्थानीय व्यक्ति एवं यात्रियो को अपनी ओर आकर्षित कर कर रहे थे। जिस कारण उक्त स्थान पर काफी भीड़-भाड़ होने कारण इन बेहरुपी बाबाओं के उक्त कृत्य से स्थानीय लोगो एवं यात्रियो के भडकने/उग्र होने की होने की सम्भावना के दृष्टिगत थाना कोतवाली सिडकुल हरिद्वार की पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला रावली महदूद कोतवाली क्षेत्र से 05 बेहरुपी बाबाओं को अन्तर्गत धारा 172(2) बी0एन0एस0एस के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। कमलनाथ पुत्र फिरोजी निवासी चंडीघाट थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार,आनंद स्वरूप पुत्र अनूप दत्त निवासी मकान नंबर 121 जोशियांन थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश,सतीश पुत्र बाबू नाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार,मेहंदी पुत्र सूरजपाल निवासी झंडा चौक सराय थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 57 वर्ष।,मनोज पुत्र श्रीपत निवासी नई बस्ती सराय थाना ज्वालापुर के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
