(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद की रुड़की कोतवाली पुलिस ने गोकशी के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से 150 किलो गौमांस एवं गोकशी में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए हैं। वहीं मुख्य आरोपी वकील पुत्र अकबर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
“गोकशी पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा: चार गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार”
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद में गोकशी व अवैध पशु तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इन्हीं आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया।
“गौहत्या की सूचना पर त्वरित कार्रवाई, हरिद्वार पुलिस ने बचाई गौरक्षा की लाज“
दिनांक 18 मई 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टोडा एहतमाल क्षेत्र में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं और गौमांस को बांटकर कहीं ले जाने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वकील पुत्र अकबर के घर पर दबिश दी।
“रुड़की में गोकशी का भंडाफोड़, 150 किलो गौमांस समेत चार दबोचे गए”
मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गया। तलाशी में पुलिस को लगभग 150 किलो गौमांस व कटान उपकरण मिले, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की में गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि गोकशी या इससे संबंधित किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
