न्यूज़ फ्लैश
पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय” “हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी कन्हैया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद” “चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स को शिक्षक भर्ती में मान्यता देने की उठी मांग, शिक्षा मंत्री ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश” “मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई” 🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा”
Home » बैठक » “मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक: वित्तीय और साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश के लिए ठोस कदम”

“मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक: वित्तीय और साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश के लिए ठोस कदम”

(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड। मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में 25वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में वित्तीय और साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:

1. बेहतर तालमेल और त्वरित कार्रवाई: बैंकों, कार्यान्वयन एजेंसियों और विभागों के बीच समन्वय बढ़ाने तथा वित्तीय अपराधों से संबंधित FIR, जांच, चार्जशीट और अनुपालन में तेजी लाने के निर्देश।

2. संस्थागत प्रयास: वित्तीय फ्रॉड रोकने के लिए बड़े और कारगर संस्थागत उपायों की आवश्यकता पर जोर।

3. जागरूकता और नियंत्रण: जन जागरूकता के साथ-साथ साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए सुदृढ़ निकाय की स्थापना।

4. EOW को स्वतंत्र एजेंसी बनाना: आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को CB-CID से अलग कर स्वतंत्र एजेंसी बनाने और STF की फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट (FFU) को इसमें विलय करने का निर्देश।

5. साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर: बैंक प्रतिनिधियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित कर फ्रॉड वेबसाइट्स/पोर्टलों को तुरंत ब्लॉक करने की व्यवस्था।

6. नियमित निवेश पोर्टल: वित्तीय पूंजी प्राप्त करने वाली संस्थाओं का https://www.niyamitnivesh.in पर पंजीकरण अनिवार्य करने और बैंकों द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति।बैठक में सचिव श्री दिलीप जावलकर, महानिरीक्षक पुलिस श्री नीलेश आनंद भरणे, RBI के क्षेत्रीय निदेशक श्री अरविंद कुमार, महाप्रबंधक श्रीमती नीता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

55 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय”

“मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई”