(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। आज दिनांक 24.11.2025 को 04 दिवसीय 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साईकिलिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता वर्ष-2025 का शुभारंभ 40वी वाहिनी पीएसी के प्रांगण में बैंड की मधुर धुन के मध्य मुख्य अतिथि श्री डॉ0 नीलेश आनंद भरणे पुलिस महानिरीक्षक, /सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा श्रीमती तृप्ति भट्ट , आयोजन सचिव /सेनानायक, 40वी वाहिनी वाहिनी पीएसी व उप सेनानायक श्रीमती मनीषा जोशी, सहायक सेनानायक श्री राकेश रावत, श्रीमती जीतो कंबोज, श्री बिपेंद्र सिंह की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाः-
1- 1500 मीटर पुरुष वर्ग जिसमें प्रथम स्थान आरक्षी हिमांशु पाल जनपद पौड़ी गढ़वाल, द्वितीय स्थान आरक्षी महेंद्र सिंह बिष्ट 31वीं वाहिनी पीएसी एवं तृतीय स्थान आरक्षी रोहित 40वीं वाहिनी पीएसी द्वारा प्राप्त किया।
2- 800 मीटर महिला वर्ग जिसमें प्रथम स्थान महिला आरक्षी लवी चौहान 40 वी वाहिनी , द्वितीय स्थान महिला आरक्षी पिंकेश जनपद देहरादून एवं तृतीय स्थान महिला आरक्षी ममता तिवारी 31वीं वाहिनी पीएसी द्वारा प्राप्त किया।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री डॉ0 नीलेश आनंद भरणे पुलिस महानिरीक्षक, /सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा मेडल प्रदान किये गये साथ ही उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाए दी गयी।
तत्पश्चात् सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी श्रीमती तृप्ति भट्ट , द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को मोमैन्टो भेंट कर उनकी उपस्थित हेतु आभार व्यक्त किया गया।
चार दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों से उत्तराखण्ड पुलिस/पीएसी/आईआरबी की कुल 16 टीमों के 171 पुरुष प्रतिभागी 57 महिला प्रतिभागी कुल 228 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिविरपाल श्री आदेश कुमार एवं दलनायक श्री कमल सिंह सजवान, श्री गणेश लाल, श्री विनोद गौड़, श्री वीरेंद्र कटैत सूबेदार सैन्य सहायक श्री मंगल सिंह सहायक शिविर पाल पीतांबर दत्त नौटियाल 40वीं वाहिनी प्लाटून कमांडर श्री जाहुल हसन, श्री सौरभ बडोनी मो० इखलाख, सनी दत्त एवं जनपदों के समस्त टीम मैनेजर व अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण उपस्थित रहे




































