“विकास तिवारी का करारा वार! बोले – कांग्रेस की प्रदर्शनी में दिखा दिखावा, गायब रहे घपले-घोटालों के सच… गुटबाजी, स्टिंग और विधायकों की खरीद-फरोख्त की तस्वीरें भी लगाती तो होता ‘पूरा एक्सीबिशन’!”
(शहजाद अली हरिद्वार) देहरादून। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया संयोजक विकास तिवारी ने कांग्रेस की विकास को लेकर आयोजित प्रदर्शनी पर तंज कसते हुए कहा कि जहाँ तक भाजपा का सवाल है तो जनता जानती है कि राज्य मे विकास की बयार बही है। लेकिन कांग्रेस को तथाकथित तुलनात्मक विकास मे अपने काल के घपले, घोटालों…



















