हरिद्वार गोलीकांड: कनखल में 22 वर्षीय सुमित चौधरी की दिनदहाड़े हत्या, अज्ञात बदमाश फरार – धर्मनगरी में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में गोलीबारी से दहशत,गोली लगने से 22 वर्षीय सुमित चौधरी की मौत, हमलावर फरार,मौके पर पुलिस बल तैनात,अज्ञात बदमाशों की गोली से घायल सुमित को कराया गया निजी अस्पताल में भर्ती, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, पुलिस कर रही जांच, पिछले कुछ दिनों में…





















