अत्मलपुर बोंगला में लगातार तीसरी बड़ी वारदात: राजकीय मार्ग किनारे स्थित जनरल स्टोर की दीवार तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान और नकदी किया साफ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम अत्मलपुर बोंगला में स्थित अभिषेक जनरल स्टोर एक बार फिर चोरों के निशाने पर आ गया। राजकमल डिग्री कॉलेज के सामने स्थित ब्राह्मपाल चौहान की इस दुकान की दीवार को चोरों ने तीन जगहों से तोड़कर लाखों रुपये के सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना…