“विकास की ओर बढ़ता इब्राहिमपुर: विधायक अनुपमा रावत के प्रयासों से NH-334 से गांव तक बनने वाली करोड़ों की लागत वाली सड़क को मिली स्वीकृति”
(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। इब्राहिमपुर के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत के प्रयासों से अब इब्राहिमपुर को नेशनल हाईवे-334 से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। राज्य योजना के अंतर्गत इस सड़क के लिए 1 करोड़ 77 लाख 9 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई…






















