न्यूज़ फ्लैश
“जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न” “सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का”
Home » बैठक » “आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे: हरिद्वार में 23 नवंबर की भव्य शोभायात्रा की तैयारियों को स्वामी यतीश्वरानंद ने दिया नया तेवर, बहादराबाद में मंथन से उठा आयोजन का जोश”

“आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे: हरिद्वार में 23 नवंबर की भव्य शोभायात्रा की तैयारियों को स्वामी यतीश्वरानंद ने दिया नया तेवर, बहादराबाद में मंथन से उठा आयोजन का जोश”

(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद आज माँ सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादराबाद में आर्य समाज के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। हरिद्वार में आगामी 23 नवंबर को प्रस्तावित शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन समिति के पदाधिकारियों, स्कूल प्रबंधन तथा स्थानीय समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आर्य समाज ने पिछले डेढ़ सौ वर्षों में समाज सुधार, शिक्षा विस्तार और संस्कार निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में 150वीं वर्षगांठ का यह आयोजन हरिद्वार के लिए गौरवपूर्ण अवसर है। उन्होंने शोभायात्रा को भव्य और अनुशासित बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह यात्रा आर्य समाज के सिद्धांतों—सत्य, धर्म और मानव सेवा—का संदेश जन-जन तक पहुँचाएगी।बैठक में शोभायात्रा के मार्ग, सुरक्षा प्रबंध, सांस्कृतिक झांकियों, तथा प्रतिभागियों के स्वागत से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी को आर्य समाज के आदर्शों से परिचित कराने का एक उत्कृष्ट माध्यम होगा।

104 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *