(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद आज माँ सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादराबाद में आर्य समाज के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए।
हरिद्वार में आगामी 23 नवंबर को प्रस्तावित शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन समिति के पदाधिकारियों, स्कूल प्रबंधन तथा स्थानीय समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आर्य समाज ने पिछले डेढ़ सौ वर्षों में समाज सुधार, शिक्षा विस्तार और संस्कार निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऐसे में 150वीं वर्षगांठ का यह आयोजन हरिद्वार के लिए गौरवपूर्ण अवसर है। उन्होंने शोभायात्रा को भव्य और अनुशासित बनाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि यह यात्रा आर्य समाज के सिद्धांतों—सत्य, धर्म और मानव सेवा—का संदेश जन-जन तक पहुँचाएगी।
बैठक में शोभायात्रा के मार्ग, सुरक्षा प्रबंध, सांस्कृतिक झांकियों, तथा प्रतिभागियों के स्वागत से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।
सभी सदस्यों ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को एकजुट करने और नई पीढ़ी को आर्य समाज के आदर्शों से परिचित कराने का एक उत्कृष्ट माध्यम होगा।




































