न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » कार्यक्रम » हरिद्वार में बनेगा ‘बाबा साहब समरसता स्थल’, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा

हरिद्वार में बनेगा ‘बाबा साहब समरसता स्थल’, मुख्यमंत्री धामी ने की घोषणा

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हरिद्वार के बीएचईएल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई अहम घोषणाएं कीं

मुख्यमंत्री ने राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किए जाने पर डॉ. बीआर अंबेडकर महामंच द्वारा व्यक्त किए गए आभार का जवाब देते हुए कहा कि यह कदम बाबा साहेब के सपनों के भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हरिद्वार में ‘बाबा साहब समरसता स्थल’ के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को संविधान, समाज सुधारकों और समरसता के मूल्यों से परिचित कराने में सहायक होगा।

इसके साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में समाज सुधारकों के नाम पर बहुउद्देशीय भवन भी बनाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने से महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा और मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक, बहुविवाह, बाल विवाह जैसी कुरीतियों से मुक्ति मिली है।

उन्होंने इसे समाज में समानता और न्याय स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम बताया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठनों के नेता भी मौजूद रहे।

146 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”