(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के बहादराबाद-सिडकुल मार्ग स्थित छठ पूजा घाट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहाते समय पानी के तेज बहाव में बह रहे अपने भाई को बचाने के प्रयास में 14 और 15 वर्षीय दो बहनें गंगनहर में डूब गईं। भाई को सकुशल बचा लिया गया, लेकिन दोनों बहनें लापता हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची जल पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पीड़ित परिवार मूलतः उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद का निवासी है और वर्तमान में हरिद्वार के सलेमपुर क्षेत्र में रह रहा है।
गर्मी के मौसम में नहाने के दौरान गंगनहर में डूबने की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और परिवार से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
जल पुलिस को सर्च अभियान के लिए तत्काल सूचित कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
