(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जिले में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के ऊर्जावान नेतृत्व में पुलिस की मुस्तैदी लगातार रंग ला रही है।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।चेकिंग के दौरान दबोचे गए आरोपीपुलिस को यह सफलता
1 मई 2025 को उस समय मिली जब चेकिंग के दौरान ग्राम अकबरपुर जाने वाली सड़क के समीप एक खंडहर से तीन संदिग्ध—साहिल, गुलजार और आरिस—को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदातों को कबूलते हुए बताया कि वे अपने नशे की लत और आवारागर्दी के लिए बाइक चुराकर उन्हें सस्ते दामों में राहगीरों को बेचते थे।खंडहर से मिली चोरी की बाइकेंआरोपियों की निशानदेही पर खंडहर से कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
प्रारंभिक रूप से इनके खिलाफ कोतवाली लक्सर में दर्ज मुकदमों में धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी, जिसे अब 317(2) बीएनएस में परिवर्तित किया गया है।एसएसपी के निर्देशों का असरगौरतलब है कि 29 व 30 अप्रैल को दर्ज वाहन चोरी के मामलों की विवेचना के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर साक्ष्य
