न्यूज़ फ्लैश
देहरादून के लिटिल चैंपियन क्रियांश कौशिक ने श्रीलंका में लहराया परचम, साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक बहादराबाद में मोहर्रम पर निकला ऐतिहासिक जुलूस: ग्राम प्रधान नीरज चौहान, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार लाल और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में करबला के शहीदों को दी गई अकीदत कार्बेट सफारी में मुख्यमंत्री धामी का प्रकृति से भावनात्मक जुड़ाव, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 1000 पौधे रोपे मुख्यमंत्री धामी का आपदा क्षेत्र में दौरा: राहत और पुनर्वास कार्यों की ली समीक्षा दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने दी शुभकामनाएं, बुद्धा टेंपल मार्ग चौड़ीकरण और श्मशान घाट निर्माण की घोषणा “विकसित भारत @2047: पूर्व सैनिकों से संवाद में मुख्यमंत्री धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां और लिए सुझाव”
Home » बिज़नेस » सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का अपर सचिव द्वारा निरीक्षण

सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का अपर सचिव द्वारा निरीक्षण

(शहजाद अली हरिद्वार)खानपुर विकासखंड के उजाला क्लस्टर स्तरीय स्वायत सहकारिता समिति द्वारा स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण

अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखंड सरकार, सुश्री अनुराधा पाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना तथा अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान अपर सचिव महोदया को यूनिट की स्थापना लागत, उत्पादन क्षमता, वर्तमान उत्पादन स्तर तथा संभावित लाभ से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। डीपीएम संजय सक्सेना ने यूनिट की कार्यप्रणाली, मशीनों की उपयोगिता, उत्पाद विकास की प्रक्रिया एवं विपणन रणनीतियों की जानकारी साझा की।

यह प्रोसेसिंग यूनिट सिंघाड़ा की क्लीनिंग, ग्रेडिंग, क्रशिंग, ड्रायिंग, पॉलिशिंग और पैकेजिंग के लिए आधुनिक मशीनों से सुसज्जित है। इसमें स्थानीय महिला समूहों की सक्रिय भागीदारी से गुणवत्तापूर्ण उत्पादन किया जा रहा है।

सुश्री पाल ने महिलाओं की कार्यकुशलता एवं समर्पण की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की इकाइयाँ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी नई दिशा देती हैं।

उन्होंने सुझाव दिया कि उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केट लिंकज पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि इन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके। अंत में, उन्होंने ग्रामोत्थान परियोजना की इस पहल को अन्य जनपदों में भी विस्तार देने पर बल दिया।

 

273 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!