(शहजाद अली हरिद्वार) रानीपुर।हरिद्वार के शिवालिक नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई के नेतृत्व में व्यापार मण्डल से जुड़े पदाधिकारियों और व्यापारियों ने गुरुवार को जम्मू–कश्मीर में पर्यटकों की हत्या के विरोध में शिवालिक नगर में पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध किया।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र बिश्नोई ने कहा कि “पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादी देश में शांति भंग करने का काम कर रहे हैं,” और “आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता।
” केंद्र से आतंकियों का सफाया करने तथा पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई के लिए “उसी की भाषा में जवाब” देने की अपील की। विरोध प्रदर्शन के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए और पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया गया।
व्यापारियों ने जोर देकर कहा कि सरकार जल्दी से जल्दी कार्रवाई कर आतंकवाद को जड़ से समाप्त करे और सीमा पार से आने वाली घुसपैठ पर रोक लगाए।
