न्यूज़ फ्लैश
“विकास की ओर बढ़ता इब्राहिमपुर: विधायक अनुपमा रावत के प्रयासों से NH-334 से गांव तक बनने वाली करोड़ों की लागत वाली सड़क को मिली स्वीकृति” “लिव-इन रिलेशनशिप में दरार बना जानलेवा शक — हरिद्वार के नवोदय नगर में प्रेमी ने चाकू से गला रेतकर प्रेमिका की की निर्मम हत्या, कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा कातिल” “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान की बड़ी सफलता: STF ने ₹52 लाख की हेरोइन के साथ कुख्यात तस्कर भगवान दास कालरा को किया गिरफ्तार” “एक साल की मोहब्बत, एक मिनट में मौत: हरिद्वार में लिव-इन पार्टनर ने शक और जलन में की हंसिका यादव की नृशंस हत्या” “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम” उत्तराखंड की कृषि में ऐतिहासिक प्रगति: ₹3,800 करोड़ की केंद्रीय सहायता से आत्मनिर्भरता, आधुनिकीकरण और समृद्धि की ओर बढ़ता कदम
Home » देश » विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर इंडियन रेडक्रॉस द्वारा (सी०पी०आर०) प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर इंडियन रेडक्रॉस द्वारा (सी०पी०आर०) प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

हरिद्वार। इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस कर्मेंद्र सिंह के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस डॉ० राजेश कुमार सिंह के मुख्य संयोजन एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव प्रोफेसर (डॉ०) नरेश चौधरी के नेतृत्व में प्राथमिक उपचार (सी०पी०आर०) प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन श्रीराम विद्या मंदिर, श्यामपुर में किया गया।

शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने दीप प्रवज्जलित कर किया। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन जनपद हरिद्वार रेडक्रॉस ने सी०पी०आर०(कार्डियो पल्मोनरी रिसियेशन) दिल की धमनी को पुन: चालू करना” के प्रति जो प्रशिक्षण देकर जागरूकता अभियान की अनूठी पहल की है, इससे संपूर्ण जनपद में रेडक्रॉस के तत्वाधान में ही सर्वोच्च प्राथमिकता से जोर-शोर से चलाया जाएगा।

जिससे सभी सी०पी०आर० देना सीख जायें। और आवश्यकता पड़ने पर किसी जरूरतबंद की, बहुमूल्य जीवन की रक्षा कर सकेंगे। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमें वर्तमान परिपेक्ष्य की व्यस्ता को समझते हुए कुछ समय अपने शरीर के लिए देना है। जिससे हम समय से स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। और अपने दैनिक दिनचर्या और आहार-विहार पर विशेष केंद्रित होकर अपने स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से जागरूक रहें।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार सिंह ने कहा की विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का सही उद्देश्य यही है कि हम जन समाज को मिलकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। साथ ही साथ ऐसी वस्तुओं के खाने से परहेज करें जिससे हमारे स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ० नरेश चौधरी ने लगभग 700 प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार देकर प्रशिक्षित किया। तथा सी०पी०आर० का विशेष प्रायोगिक डिमोंसट्रेशन कराया। चिकित्सा शिविर एवं प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण का आयोजन श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर, हरिद्वार में करने के लिए मैनेजिंग ट्रस्टी राजीव भल्ला ने इंडियन रेडक्रॉस के अध्यक्ष जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह एवं सचिव डॉ० नरेश चौधरी का विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वास्तव में इस प्रकार के शिविर समय-समय पर होते रहने चाहिए। और इसका लाभ छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को मिला है। शिविर में 760 छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर के संयोजक डॉ० नरेश चौधरी ने अवगत कराया की चिकित्सा टीम में नेत्ररोग विशेषज्ञ प्रोफेसर (डॉ०) गुंजन, प्रस्तुति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ प्रोफेसर (डॉ०) प्रवेश तोमर, डॉ० अंजली, जनरल फिजिशियन डॉ० विनय, डॉ० गरिमा मिश्रा एवं ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना, प्रसूति, शालाक्य, कायचिकित्सा विभाग के एमडी स्कॉलरस एवं श्री हंस फाउंडेशन से साजिद के नेतृत्व मोबाइल वैन टीम, जिसमें खून की जांच एवं निशुल्क दवाई की व्यवस्था के साथ सहभागिता रही। आयोजन का संपूर्ण संचालन श्रीराम विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता श्रीनिवास ने उत्कृष्ट रूप से किया। शिविर में स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम, बलविंद्र सिंह, दीप्ति रावत, पल्लवी शर्मा, पूनम शर्मा, श्रीमती रीमा भल्ला ने सक्रिय सहभागिता की। शिविर में एस०डी०एम० अजयवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

104 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की 20 नई वातानुकूलित टेम्पो ट्रैवलर सेवाओं का भव्य शुभारंभ किया, देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल मार्गों पर यातायात और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम”

error: Content is protected !!