न्यूज़ फ्लैश
“धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात”
Home » जयंती » “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”

“लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”

(शहजाद अली हरिद्वार)पथरी। आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में शाहपुर शीतला खेड़ा से लेकर फेरूपुर रामखेड़ा रामखेड़ा तक लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में रन फॉर यूनिटी (एकता मार्च) का आयोजन किया गया। एकता मार्च में क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग, महिला और बच्चों ने भाग लिया। एकता मार्च का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तराखंड स्वामी यतीश्वरानंद और जिला अध्यक्ष बीजेपी आशुतोष शर्मा ने झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है। उन्होंने सभी रियासतों को एक कर अखंड भारत का निर्माण किया है। उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल सकते हैं। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। रन फॉर यूनिटी( एकता मार्च) का स्वागत ग्राम वासियों के द्वारा शाहपुर शीतला खेड़ा, रानी माजरा ,पदार्थ ,धनपुरा और फेरूपुर में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर किया गया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सुशील पवार, राकेश सैनी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौहान, सरवन चौहान, राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, नकली राम सैनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बालम सिंह नेगी, उप प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, राकेश सैनी, पंकज सैनी, विक्रम चौहान ,सोहनवीर पाल, चंद किरण सिंह, रामपाल प्रधान ,रिशु चौहान, आशु चौधरी ,नेत्रपाल चौहान, सरदार करण सिंह नरेश भगत , मांगेराम प्रधान, सरदार संजय सिंह,बृजमोहन पोखरियाल, बलवंत पवार, दीपक रावत , प्रधान अमित सैनी ,प्रधान लखन सिंह, गुल सरोवर ,प्रधान दीपक सैनी,शुभम सैनी,कृष्णपाल चौहान ,विनीत चौहान,राहुल चौहान सत्य कुमार,चीनू चौधरी,प्रधान चरण सिंह चौहान, सरवन कुमार ,सचिन चौहान, सहित अनेकों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।

 

23 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *