(शहजाद अली हरिद्वार)विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ परिसर में आयोजित मुख्य सेवक भंडारा में भाग लिया।
उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और भोजन भी परोसा। मुख्यमंत्री ने पर्यावरण मित्रों और पुनर्निर्माण कार्य में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया।
उन्होंने देशभर से आए श्रद्धालुओं से मुलाकात कर यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।
श्रद्धालुओं ने यात्रा की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे और राज्य सरकार चार धाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि 2000 करोड़ की लागत से भव्य निर्माण कार्य जारी है, साथ ही गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे को भी मंजूरी मिल चुकी है।
