न्यूज़ फ्लैश
“लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न”
Home » कार्यवाही » माधोपुर अंडरपास से चार शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, लैपटॉप और सोने की चेन बरामद

माधोपुर अंडरपास से चार शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, लैपटॉप और सोने की चेन बरामद

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने माधोपुर अंडरपास से चार शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह हरिद्वार जिले के अलावा यूपी के कई जिलों में वारदातों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एचपी लैपटॉप, सोने की चेन सहित अन्य सामान बरामद किया है।आरोपियों ने स्कॉर्पियो से बैग चोरी और बाइक से महिला की चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान सोनू, अजय, संजय और जोगेंद्र के रूप में हुई है, जो शामली (उत्तर प्रदेश) व संगरूर (पंजाब) के निवासी हैं। इन पर झिंझाना, शामली, मुजफ्फरनगर आदि थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित संयुक्त पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी की। गिरोह की धरपकड़ में सीआईयू रुड़की व गंगनहर कोतवाली पुलिस की अहम भूमिका रही।

 

161 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *